उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे की हत्या कर खून पीने वाली महिला को उम्रकैद की सजा - बच्चे की हत्या कर खून पीने वाली महिला को उम्रकैद

शाहजहांपुर जिले में औलाद न होने पर तांत्रिक की सलाह पर एक बच्चे की हत्‍या कर उसका खून पीने वाली महिला समेत 3 आरोपियों को स्थानीय अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

हत्या.
हत्या.

By

Published : Nov 25, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 5:53 PM IST

शाहजहांपुर:यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 5 साल पहले एक बच्चे की हत्या कर खून पीनेवाली महिला को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. घटना शाहजहांपुर के रौजा थाना क्षेत्र की है. यहां तांत्रिक के कहने पर बेरहम महिला ने आज से 5 साल पहले अपने पड़ोस के ही एक नाबालिग बच्चे की हत्या कर उसका खून पी लिया था. शाहजहांपुर पुलिस ने हत्यारी महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब एडीजे थर्ड कोर्ट ने हत्यारी महिला और उसके 2 अन्य साथियों सहित 3 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

शासकीय अधिवक्ता विनोद शुक्ला.

मामला शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के जमुका गांव का है. 5 साल पहले 5 दिसंबर 2017 को धन देवी नाम की महिला ने वारदात को अंजाम दिया था. दरअसल, धन देवी को कोई बच्चा नहीं हो रहा था. जिस पर किसी तांत्रिक ने उसे सलाह दी कि अगर वह किसी दूसरे के बच्चे की बलि अपने हाथों से चढ़ाएगी तो उसे बच्चा होगा और वह मां बन जाएगी.

तांत्रिक के कहने पर धन देवी ने अपने पड़ोस के रहने वाले 10 वर्ष के बच्चे लालदास को टीवी देखने के बहाने अपने घर में बुलाया और बच्चे को घर में ही बंद कर लिया. महिला और उसके दो साथियों ने मिलकर बच्चे का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद तांत्रिक के अनुसार बताए गए बलि देने के तरीके को अपनाते हुए महिला ने बच्चे के गाल पर काट कर उसका खून पी लिया था और बच्चे के शव को घर के सामने ही फेंक दिया था. बच्चे के शव के पास सिंदूर चूड़ी बिंदी और तंत्र मंत्र का सामान पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने महिला धन देवी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

पकड़ी गई महिला ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि महिला ने बच्चे की बलि चढ़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और गाल पर काटकर बच्चे का खून पी लिया था. अब 5 साल बाद बच्चे के परिवार वालों को न्याय मिला है।. कोर्ट ने बच्चे का खून पीने वाली हत्यारी महिला सहित 3 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

इसे भी पढे़ं-आगरा में बच्चे की सीने में गोली मारकर हत्या, फिर 4 घंटे तक परिजनों के साथ तलाशता रहा आरोपी

Last Updated : Nov 25, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details