शाहजहांपुर: जिले के मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई और परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही और रिश्वत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने 2 घंटे तक मेडिकल कॉलेज में हंगामा काटा. मौके पर पहुंची चौक कोतवाली की पुलिस ने बमुश्किल परिजनों को शांत कराया. वहीं मृतका के पति की ओर से महिला डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी गई है.
दरअसल, चौक कोतवाली क्षेत्र के संजीव राठौर की पत्नी राखी राठौर को प्रसव पीड़ा होने पर मेडिकल काॅलेज के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत खराब थी. आरोप है कि प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को डाॅक्टर ने देखने से मना कर दिया. राखी के घर वालों ने आयुष्मान कार्ड भी दिखाया, इसके बाद भी उसकी सुनी नहीं गई. आरोप है कि महिला डाॅक्टर ने आठ हजार रुपए की डिमांड की, जब डिमांड पूरी हुई तब महिला को लेबर रूम में ले जाया गया. जहां महिला ने बेटे को जन्म दिया. इसके बाद महिला डाॅक्टर चली गईं.