शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को जिला अधिकारी ने एक महिला को चौथी बार गर्भवती होने पर बेइज्जत किया था. डीएम ने महिला से कहा था कि इतने बच्चे पैदा करते हुए तुम्हें शर्म नहीं आती. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. घटना के एक दिन बाद शनिवार को महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. मरने से पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया था. महिला के परिजन इसके लिए जिलाधिकारी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, इस मामले से मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है. महिला की मौत के बाद जिलाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा है कि शिष्टाचार के तहत उन्होंने महिला को ज्यादा बच्चे पैदा न करने की सलाह दी थी.
क्या है पूरा मामला
- शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह 4 दिन पहले मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण करने गए थे.
- इस दौरान अस्पताल में जांच के लिए आई एक गर्भवती महिला बेड न मिलने पर डीएम से शिकायत कर रही थी.
- डीएम ने उसकी मदद करने की बजाय उससे पूछा कि यह उसका कौन सा बच्चा है.
- महिला के जवाब देने पर जिलाधिकारी ने कहा कि चौथा बच्चा पैदा करते हुए शर्म नहीं आती.
- अस्पताल में भीड़ के सामने डीएम की ये बात सुनकर महिला ने अस्पताल में इलाज कराने से मना करा दिया.
- इसके बाद महिला के पति ने उसे वहां से डिस्चार्ज कराया और निगोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- इस अस्पताल में महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन हैवी ब्लीडिंग होने के चलते बरेली ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
- परिजनों का आरोप है कि जिलाधिकारी के अपशब्दों की वजह से महिला डिप्रेशन में थी जिसके चलते उसकी मौत हुई है.