उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑपरेशन के दौरान डॉक्‍टर ने पेट में छोड़ा कपड़ा, 6 महीने बाद महिला की मौत - शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज

शाहजहांपुर में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गई. छह महीने पहले डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया था, जिसके चलते 26 जुलाई को उसकी मौत हो गई. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है.

ऑपरेशन
ऑपरेशन

By

Published : Jul 28, 2021, 6:10 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में एक डॉक्टर की लापरवाही ने महिला की जान ले ली. छह महीने पहले डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया था।. इस दौरान उसने महिला के पेट में एक कपड़ा छोड़ दिया. करीब एक महीने पहले तबीयत बिगड़ने पर महिला की जांच कराई कई. जांच रिपोर्ट में पेट में कपड़ा होने की बात सामने आई. ऑपरेशन करके कपड़ा निकाला भी गया, लेकिन महिला की हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद महिला को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.

तिलहर थानाक्षेत्र में मनोज की पत्नी नीलम ने 6 जनवरी 2021 को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद एक बेटी का जन्म दिया था. इसी बीच महिला के पति मनोज ने मीडिया को बताया कि बेटी के जन्म के बाद उसकी पत्नी के पेट में दर्द की शिकायत रहती थी. उन्होंने कई प्राइवेट डॉक्टरों से दवा ली, लेकिन जब फायदा नहीं हुआ तो उन्हें 21 जुलाई को एक निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां सीटी स्कैन करने के बाद पता लगा कि नीलम के पेट में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के दौरान कपड़ा छोड़ दिया गया है. इसके बाद ऑपरेशन करके पीड़िता के पेट से कपड़ा निकाला गया.

इसे भी पढ़ें- पेट में छोड़ा कपड़ा, 3 सदस्यीय समिति करेगी जांच

मनोज ने बताया कि उनकी पत्नी की इलाज के दौरान लखनऊ के ट्रामा सेंटर में सोमवार की रात को मौत हो गई. उन्होंने मामले की शिकायत की है, लेकिन अब तक किसी ने भी उनके न तो बयान लिए और न ही आरोपी डॉक्टर पर कोई कार्रवाई हुई. इस मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज की पीआरओ डॉक्टर का कहना है कि इस मामले में बनाई गई जांच कमेटी ने आरोपित डॉक्टर पंकज को फोन करके उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बात टाल दी. हालांकि, जांच कमेटी के सदस्य डॉक्टर सरोज कुमार ने कहा कि अब डॉक्टर पंकज जांच कमेटी को बयान देने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details