उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, जांच जारी - शाहजहांपुर में महिला की हत्या

शाहजहांपुर में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

शाहजहांपुर में महिला की लाश मिलने से हड़कंप
शाहजहांपुर में महिला की लाश मिलने से हड़कंप

By

Published : Nov 29, 2022, 12:52 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद थाना जलालाबाद (Thana Jalalabad Zone) क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त होने की वजह से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस अधिक्षक एस आनंद

जानकारी के मुताबिक, थाना जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव की महिला सोमवार शाम को बाग में लकड़ी बीनने गई थी. महिला जब देर शाम तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने गांव वालों के साथ जंगल में महिला को ढूंढा तो कई घंटो बाद महिला की बाग में लाश मिली. बताया जा रहा है कि, महिला के शरीर से कपड़े अस्त-व्यस्त थे और उसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था, जिसे देख परिवार वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं, दूसरी ओर मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

गौरतलब है कि, 24 नवंबर को थाना कांट क्षेत्र में भी एक 14 साल की किशोरी की गन्ने के खेत में लाश मिली थी और 4 दिन बाद में एक महिला की खेत में लाश का मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. साथ ही आए दिन महिलाओं के साथ हो रही ऐसी करतूतों के चलते अब लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे है.

यह भी पढ़ें-घास लगाने व उखाड़ने में भी प्रो. पाठक ने किया था खेल, STF को मिलीं अहम जानकारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details