उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: सिलेंडर में आग लगने से 7 लोग झुलसे, एक महिला की मौत - सिलेंडर फटने से महिला का मौत

यूपी के शाहजहांपुर जिले में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई. इस घटना में एक ही परिवार के सात लोग झुलस गए, जिनमें एक महिला की मौत हो गई.

सिलेंडर में आग लगने से महिला की मौत
सिलेंडर में आग लगने से महिला की मौत

By

Published : Oct 29, 2020, 9:47 AM IST

शाहजहांपुर:जिले में देर शाम खाना बनाते समय सिलेंडर मे लीकेज होने से सात लोग झुलस गए थे. जिनमें एक गंभीर रूप से झुलसी महिला की मौत हो गई. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया गया है. वहीं दो लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में किया जा रहा है.

घटना निगोही थाने के गुरगवां गांव की है. यहां के रहने वाले मेवाराम के घर में बुधवार देर शाम खाना बनाते समय सिलेंडर में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए. चीख पुकार के बाद आस-पास के लोगों ने किसी तरह से झुलसे सभी लोगों को घर से बाहर निकाला. आनन-फानन में में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. झुलसे लोगों में पांच की हालत बेहद नाजुक थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं चार गंभीर रूप से झुलसे लोगों को बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि दो लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि निगोही थाना क्षेत्र के गुरगवां में एक परिवार में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर मे लीकेज की वजह से आग लग गई. बच्चों को बचाने के चक्कर में परिवार के साथ लोग झुलस गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर थी. एक महिला की मृत्यु हो गई है. शेष चार गंभीर परिजनों को बरेली के लिए रेफर किया गया है. शेष दो का इलाज शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details