शाहजहांपुरःजनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में पति के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी ने धंधे की कमान संभाल ली थी. वो शहर में अलग-अलग स्थानों पर फुटकर चरस बेच रही थी. पुलिस ने महिला को बुधवार को एक किलो अच्छी क्वालिटी की चरस के साथ गिरफ्तार कर कर लिया.
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामूड़ी मुहल्ला निवासी रहीशा का पति अब्दुल हमीद मादक पदार्थों की तस्करी करता था. वो पिछले तीन वर्षों से जेल में है. पति के जेल जाने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी की कमान रहीशा ने सभांल लिया. सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से दो करोड़ रुपये की कीमत का एक किलो चरस बरामद किया.
पुलिस के अनुसार रहीशा बुर्के में दो करोड़ की चरस छिपाकर तस्करी के लिए निकली थी. पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो अच्छी क्वालिटी की चरस बरामद हुई. पुलिस के अनुसार इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये है. महिला पुलिस कर्मियों ने तस्कर रहीशा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेःकन्नौज: हिरासत में शिक्षक की मौत का मामला, इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिसकर्मी दोषी, FIR दर्ज
एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि आरोपी महिला ने बताया कि वो लखीमपुर से चरस खरीद कर लाती थी और शाहजहांपुर में उसकी फुटकर बिक्री करती थी. फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप