उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में फिर से बहुरेंगे कुम्हारों के दिन - उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नगर निगम ने कुम्हारों के लिए अनूठी पहल की शुरूआत की है. इस अनूठी पहल से कुम्हारों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है. जिससे एक बार फिर कुम्हार दूसरे कामों को छोड़कर मिट्टी के बर्तनों का पुश्तैनी काम करने में जुट गए हैं.

मिट्टी के बर्तन बनाता कुम्हार

By

Published : Jul 10, 2019, 1:47 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST


शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में कुम्हारों के दिन फिर बदलेंगे. कुम्हारों के लिये नगर निगम ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. जिससे अब चाय की दुकानों और होटलों पर लोग मिट्टी के कुल्हड़ में चाय पीते हुए नजर आएंगे. इसके लिए नगर निगम ने कार्य के योजना तैयार कर ली है. जिससे कुम्हारों के मिट्टी के काम को फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा.

बदलेंगे कुम्हारों के दिन.
  • शाहजहांपुर के नगर निगम ने कुम्हारों की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है.
  • अब क्षेत्र की सभी चाय की दुकानों और होटलों पर चाय के लिए कुल्हड़ का प्रयोग किया जाएगा.
  • जिससे कुम्हारों के मिट्टी का काम पुनर्जीवित हो सकेगा.
  • जनता को हानिकारक प्लास्टिक के ग्लासों से भी बचाया जा सकेगा.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details