शाहजहांपुर:जनपद में तीन बच्चों और पिता को जहर देने का मामला सामने आया है. आरोप है कि पत्नी ने पति और उसके तीन मासूम बच्चों को चाय में जहर देकर मारने की कोशिश की. घटना के बाद से महिला फरार बताई जा रही है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानें पूरी घटना-
- घटना तिलहर थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके की है.
- अब्दुल हसन के तीन मासूम बच्चे घर में बेहोशी की हालत में मिले.
- बताया जा रहा है कि अब्दुल हसन को भी चाय में जहर मिलाकर पिलाया गया था.
- सूचना मिलने पर पहुंचे इलाके के लोगों ने आनन-फानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया.
- बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.