शाहजहांपुर: जिले में एक पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है. वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है.
शाहजहांपुर: पत्नी पर लगा पति की हत्या का आरोप - पत्नी ने पति की हत्या की
शाहजहांपुर जिले में एक पत्नी पर पति की हत्या का आरोप लगा है. पत्नी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
शरीर पर मिले चोटों के निशान
दरअसल, ये मामला जिले के निगोही थाना क्षेत्र के सहतेपुर गांव का है. जहां राजवीर नाम के एक शख्स का शव उसके ही घर से बरामद किया गया. परिजनों का कहना है कि मृतक राजवीर की पत्नी अंजलि का गांव के ही युवक बबलू के साथ अवैध संबंध है. बीती रात अंजलि का प्रेमी बबलू अपनी प्रेमिका के घर पर ही रुका था, और दोनों ने मिलकर राजवीर की हत्या कर दी. राजवीर के शरीर पर चोटों के कई निशान भी मिले हैं.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूछताछ के लिए पुलिस ने राजवीर की पत्नी को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने अंजलि और बबलू के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.