उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: कोरोना के चलते गेहूं खरीद में आई भारी कमी, सिर्फ 64 फीसदी लक्ष्य हुआ पूरा

कोरोना वायरस की वजह से यूपी के शाहजहांपुर में गेहूं खरीद में कमी आई है. जिले में इस साल 2 लाख 73 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन तमाम एजेंसिया मिलकर भी निर्धारित लक्ष्य का सिर्फ 64 फीसदी गेहूं की खरीदी सकी हैं.

By

Published : Jun 30, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

wheat procurement falls far short of target
गेहूं खरीद में कमी

शाहजहांपुर: जिले में शासन की तरफ से गेहूं खरीद का जो लक्ष्य रखा गया था, उससे काफी कम गेहूं खरीद हुई है. अधिकारियों की माने तो कोरोना और मूल्य वृद्धि के कारण गेहूं खरीद प्रभावित हुई है. फिलहाल जिले में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 64 फीसदी गेहूं खरीदी हुई है.

गेहूं की खरीद में कमी हुई
शासन की तरफ से शाहजहांपुर के लिए 2 लाख 73 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया था. जिले में 166 गेहूं क्रय केंद्र खोले गए थे, जिन पर 1 अप्रैल से लगातार गेहूं खरीद की जा रही थी. मगर कोरोना वायरस के चलते गेहूं खरीद काफी हद तक प्रभावित हुई है. यहां शासन के निर्धारित लक्ष्य का 64 फीसदी ही गेहूं खरीद हुई है. सोमवार तक जिले में 1 लाख 74 हजार 555 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई है, जो कि शासन की तरफ से निर्धारित लक्ष्य से काफी कम है.

कोरोना की वजह से गेहूं खरीद में पड़ा असर
डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडे ने बताया कि शासन की तरफ से 2 लाख 73 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया था. इसके सापेक्ष 1 लाख 74 हजार 555 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 64 प्रतिशत है. कम खरीद की मुख्य वजह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस है. इसके चलते किसानों ने अपनी उपज को कम बेचा. कोरोना वायरस के चलते किसानों के परिवार के कई सदस्य बाहर से लौट के आए हैं, उनके लिए भी किसानों ने अपनी फसल को संभाल कर रखा है. इसके पीछे एक भ्रांति भी फैली हुई है, जिसमें भविष्य में गेहूं के मूल्य बढ़ने के आसार हैं. इसके चलते भी किसान अपनी गेहूं की उपज को स्टोर कर रहे हैं. इन्हीं सारी वजह से इस बार गेहूं खरीद कम हो सकी है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details