शाहजहांपुर: जिले के एक गांव में नहर कटने से अफरा-तफरी मच गई. नहर का पानी कई एकड़ खेतों में घुस गया है, जिससे गेहूं और आलू की फसल डूब गई है. इतना ही नहीं गांव में नहर का पानी घुसने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल, जिला प्रशासन ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
शाहजहांपुर: नहर कटने से खेतों में घुसा पानी, फसलें बर्बाद - Water entered the fields due to canal cutting
शाहजहांपुर में जलालाबाद क्षेत्र के नगरिया गांव के पास एक नहर कटने से अफरा-तफरी मच गई. नहर का पानी खेतों में घुस गया जिससे खेतों में खड़ी गेहूं, आलू और दूसरी फसलें पानी में डूब गईं.
![शाहजहांपुर: नहर कटने से खेतों में घुसा पानी, फसलें बर्बाद etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5670105-856-5670105-1578712253461.jpg)
नहर कटने से गांव में अफरा-तफरी
मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के नगरिया गांव के पास का है, जहां जलालाबाद रजवाहा में देर रात नहर कट गई. नहर कटने से उसका पानी बेहद तेजी से सैकड़ों बीघा खेतों में घुस गया. इससे खेतों में खड़ी गेहूं, आलू और दूसरी फसलें पानी में डूब गईं. गांव में पानी घुसते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने पानी रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहर के पानी का बहाव तेज होने के कारण उसे रोक पाना संभव नहीं हो सका. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिंचाई विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद नहर को ठीक करवाया. फिलहाल, जिला प्रशासन का कहना है कि किसी ने सिंचाई के लिए नहर को काट दिया है. इसी वजह से पानी खेतों और गांव में भरा है. उनका कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.