उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर: फायरिंग कांड मामले में 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

यूपी के शाहजहांपुर में बीते दिनों हुई फायरिंग कांड मामले में पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके ऊपर इनाम भी घोषित कर रखा था.

शाहजहांपुर फायरिंग कांड

शाहजहांपुर: जिले में 5 दिन पहले फायरिंग का एक वीडियो सामने आया था. इस घटना में गोली लगने से एक कांवड़िया घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें पुलिस ने 4 अभियुक्तों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है. शनिवार को पुलिस ने इस फायरिंग कांड के सरगना संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते सीओ सिटी.


क्या है पूरा मामला-

  • 28 जुलाई को राम चंद्र मिशन थाना क्षेत्र में संतोष सिंह और गोविंद के बीच में विवाद हुआ था.
  • इस विवाद में हिस्ट्रीशीटर संतोष सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी थी.
  • इस फायरिंग में एक कांवड़िया सहित 4 लोग घायल हो गए थे.
  • गुंडों की इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
  • इस वीडियो में संतोष सिंह डबल बैरल बंदूक से फायर करता नजर आ रहा है.
  • पुलिस ने 7 नामजद और 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
  • फायरिंग की वीडियो के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
  • शनिवार को मामले में मुख्य आरोपी संतोष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

28 जुलाई को थाना राम चंद्र मिशन अंतर्गत एक फायरिंग का मामला आया था. इसमें एक कांवड़िये को भी गोली लगी थी. इस मामले में 4 अभियुक्तों पर 10-10 का इनाम रखा गया था. इनमें से एक मुख्य आरोपी संतोष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शेष की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
महेंद्र सिंह, सीओ सिटी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details