शाहजहांपुर:चिन्मयानंद से पांच करोड़ के रंगदारी मामले में पूर्व सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता वृंदा करात शाहजहांपुर पहुंची. वृंदा करात पीड़िता के परिवार के साथ गुरुवार को पीड़िता से मुलाकात करने जिला कारागार पहुंची हैं. उनका कहना है कि वह पीड़िता से मिलकर उसका हाल-चाल जानेंगी और साथ ही एसआईटी की भूमिका को भी जानेंगी.
शाहजहांपुर: चिन्मयानंद प्रकरण में पीड़िता से मिलने पहुंचीं वृंदा करात
यूपी के बहुचर्चित चिन्मयानंद केस में गुरुवार को पूर्व सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता वृंदा करात शाहजहांपुर पहुंची. वहां वे जिला कारागार जाकर पीड़िता से मुलाकात करेंगी.
इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद प्रकरण: एसआईटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता ने रंगदारी की बात स्वीकारी
जिला कारागार पहुंची वृंदा करात
चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मामले में जेल में बंद पीड़िता से मिलने पूर्व सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता वृंदा करात शाहजहांपुर पहुंची हैं. पीड़िता को 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में बुधवार को जेल भेजा गया था. दरअसल गुरुवार को 11:30 बजे वृंदा करात का जेल में पीड़िता से मिलने का समय तय हुआ था. जिसके चलते सामाजिक नेता आज शाहजहांपुर पहुंची हैं, जहां वह पीड़िता से मिलने के लिए जेल के अंदर गई. उनका कहना है कि वह पहले पीड़ित लड़की से बात करेंगी कि स्वामी चिन्मयानंद और एसआईटी ने उनसे किस तरह का व्यवहार किया है. वृंदा करात ने कहा कि पहले पीड़िता से मिलेंगी फिर उनके वकील से मुलाकात कर इस केस से संबंधित सभी कागजात को देखेंगी.