उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 'वोट और मेहंदी' अभियान शुरू - etv news

शाहजहांपुर में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 'वोट और मेहंदी' अभियान शुरू किया गया है. महिलाओं को पोलिंग स्टेशन पर बुलाकर उनके हाथों में मेहंदी रचाई जा रही है.

"वोट और मेहंदी" अभियान शुरू

By

Published : Feb 24, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पोलिंग स्टेशनों पर एक खास मुहिम शुरू की है .जिसके तहत महिलाओं को पोलिंगस्टेशनों पर बुलाकर उनके हाथों में मेहंदी रचाई जा रही है. हाथ पर "मतदान करो" लिख कर उनसे मतदान करने की अपील की जा रही है.

"वोट और मेहंदी" अभियान शुरू


जिससे महिलाए वोट के प्रति जागरूक हो सके. अपने वोट के अधिकार को समझे. जिलाधिकारी का कहना है कि इस में नये वोटर्स को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया हैं. इस अभियान को "वोट और मेहंदी" का नाम दिया गया है. जिससे जिले में वोट प्रतिशत में इजाफा हो सके.


वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जनपद में 2,424 मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं के लिए विशेष तौर पर एक अभियान शुरू किया गया. महिला मतदाता को वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूढ़ना होगा. यदि नाम नही मिलता है तो वह जुड़ सकती हैं. जिसके प्रोत्साहन के लिए बूथ पर महिला मतदाताओं के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी.


अधिकारियों का मानना है कि ऐसा करने से महिला मतदाता जागरूक होंगी. और आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगी. जिससे वोट प्रतिशत में इजाफा होगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details