शाहजहांपुर: जिले में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने सभी पोलिंग स्टेशनों पर एक खास मुहिम शुरू की है .जिसके तहत महिलाओं को पोलिंगस्टेशनों पर बुलाकर उनके हाथों में मेहंदी रचाई जा रही है. हाथ पर "मतदान करो" लिख कर उनसे मतदान करने की अपील की जा रही है.
जिससे महिलाए वोट के प्रति जागरूक हो सके. अपने वोट के अधिकार को समझे. जिलाधिकारी का कहना है कि इस में नये वोटर्स को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया हैं. इस अभियान को "वोट और मेहंदी" का नाम दिया गया है. जिससे जिले में वोट प्रतिशत में इजाफा हो सके.