शाहजहांपुरः जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पैदल मार्च के एलान के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. बजरंग दल के कार्यकर्ता शहर में अवैध कब्जा कर बनाए गए एक धार्मिक स्थल को गिराए जाने की मांग कर रहे थे.
शाहजहांपुर में इस वजह से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - VHP
शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. चलिए जानते हैं इसकी वजह.
मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के विश्वनाथ मंदिर का है. यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. कार्यकर्ता मार्च निकालना चाहते थे. पुलिस ने चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया. पुलिस ने चेतावनी दी यदि कार्यकर्ता मंदिर के बाहर निकले तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इसके बाद पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन ले लिया.
बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी का कहना है कि टाउन हॉल क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल अवैध कब्जा कर बनाया गया है. इसे वर्ष 2012 में अवैध घोषित किया जा चुका है उसके बाद भी धार्मिक स्थल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह धार्मिक स्थल हटवाने के लिए ही मार्च निकालने आए थे. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग न मानी गई तो कई चरणों में आंदोलन किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप