शाहजहांपुर: लव जिहाद के एक मामले को लेकर जिले में विश्व हिंदू परिषद ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वीएचपी के जिला मंत्री ने कहा है कि अगर लड़की बरामद नहीं हुई तो वह जिहादियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. फिलहाल पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
शाहजहांपुर: लव जिहाद के मामले में विश्व हिंदू परिषद ने किया हंगामा - love jihad
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के चलते लव जिहाद के एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.
निगोही थाना क्षेत्र में सिख समुदाय की एक नाबालिक लड़की को एक मुस्लिम युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया. आरोप है कि लड़की का धर्म परिवर्तन भी कराया गया है. लड़की की बरामदगी न होने पर विश्व हिंदू परिषद ने कलेक्ट्रेट गेट को जाम कर हंगामा किया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया और लड़की बरामद नहीं हुई तो वह जिहादियों को उनकी भाषा में मुंह तोड़ जवाब देंगे.
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते नाबालिग बेटी बरामद नहीं हो पा रही है. भारी हंगामे के बाद एसपी मौके पर पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद ही धरने को खत्म किया जा सका.