उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'काली' पोस्टर विवादः विहिप और बजरंगदल ने फिल्म निर्माता का पुतला फूंका, दी धमकी - फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई

शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई का पुतला फूंककर विरोध जताया. इसके साथ ही फिल्म निर्माता को भी धमकी दी.

etv bharat
विहिप और बजरंगदल

By

Published : Jul 6, 2022, 5:20 PM IST

शाहजहांपुरः फिल्म काली का पोस्टर रिलीज होते ही निर्माता लीना मणिमेकलाई विवादों के घेरे में आ गई है. कई शहरों में लोग अलग-अलग ढंग से विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते शाहजहांपुर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फिल्म मेकर लीना का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म मेकर लीना को जिंदा फूंकने की भी धमकी दी.

शाहजहांपुर में फिल्म मेकर लीना का फूंका गया पुतला

दरअसल, काली फिल्म के पोस्टर में काली माता के रूप को गलत ढंग से दिखाने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसे देवी-देवताओं का अपमान माना है. इसी के चलते बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट के सामने काली फिल्म निर्माता लीना का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कहना है कि अभी तो सिर्फ उन्होंने लीना का पुतला फूंका है. जरूरत पड़ी तो फिल्म मेकर लीना को भी जिंदा फूंक देंगे.

पढ़ेंः 'काली' पोस्टर विवाद: काली मां का रूप धारण कर फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ दी तहरीर

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का यह भी कहना है कि फिल्म के पोस्टर से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं हैं. ऐसे में बजरंग दल अब शाहजहांपुर में लीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगा. विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि फिल्म निर्माता लीना ने अपनी फिल्म के जरिए काली मां का बहुत अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अभी तो पुतला जलाया है, अगर लीना शाहजहांपुर आ जाएं तो पकड़कर मारेंगे.

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लीना ने 2 जुलाई को अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. फिल्म के पोस्टर में 'मां काली' के हाथ में सिगरेट और LGBT का झंडा दिखाया गया है. इस पोस्टर के जारी होने के बाद प्रदेश के सभी जिलो में लगातार प्रदर्शन के साथ और एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details