शाहजहांपुरः फिल्म काली का पोस्टर रिलीज होते ही निर्माता लीना मणिमेकलाई विवादों के घेरे में आ गई है. कई शहरों में लोग अलग-अलग ढंग से विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते शाहजहांपुर में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने फिल्म मेकर लीना का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म मेकर लीना को जिंदा फूंकने की भी धमकी दी.
दरअसल, काली फिल्म के पोस्टर में काली माता के रूप को गलत ढंग से दिखाने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इसे देवी-देवताओं का अपमान माना है. इसी के चलते बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट के सामने काली फिल्म निर्माता लीना का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का कहना है कि अभी तो सिर्फ उन्होंने लीना का पुतला फूंका है. जरूरत पड़ी तो फिल्म मेकर लीना को भी जिंदा फूंक देंगे.
पढ़ेंः 'काली' पोस्टर विवाद: काली मां का रूप धारण कर फिल्म निर्माता लीना के खिलाफ दी तहरीर