शाहजहांपुर: भारतीय सैनिकों की शहादत पर चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार जारी है. शाहजहांपुर में बुधवार को लोगों ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. लोगों की सरकार से मांग है कि चीनी उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाए.
शाहजहांपुर: विश्व हिंदू महासंघ ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला - चीन के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं की मांग है कि भारत को चीन को सबक सिखाना चाहिए. साथ ही चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाना चाहिए.
चीन के खिलाफ प्रदर्शन
शाहजहांपुर जिले में विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति के पुतले को कई इलाकों में घुमाया. इसके बाद थाना निगोही के हमजापुर चौराहे पर ले जाकर पुतले में आग लगा दी और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भारत-चीन सीमा पर हुई सैनिकों की शहादत को लेकर लोगों में चीन के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है.
चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील
लोगों की मांग है कि सैनिकों की शहादत खाली नहीं जानी चाहिए. भारत को पाकिस्तान की तरह चीन को भी सबक सिखाना चाहिए. जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर भारत ने एयर स्ट्राइक की थी, उसी तरह चीन को भी भारत अपनी ताकत दिखाए. साथ ही चीनी उत्पादों का बहिष्कार की भी अपील की गई. विश्व हिंदू महासंघ का कहना है कि चीन के खिलाफ उनका यह गुस्सा और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.