उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: एक ही थाने में दो सिपाहियों के रिश्वत लेते वीडियो हुए वायरल - शाहजहांपुर में दो सिपाहियों ने ली रिश्वत

यूपी के शाहजहांपुर में दो सिपाहियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने जांच के आदेश दिए हैं. एसपी का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर में दो सिपाहियों ने ली रिश्वत.
शाहजहांपुर में दो सिपाहियों ने ली रिश्वत.

By

Published : Aug 16, 2020, 2:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर के थाने में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लग रहे हैं. यहां एक ही थाने के दो सिपाहियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुए हैं. सिपाही इसमें रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

शाहजहांपुर में दो सिपाहियों ने ली रिश्वत.

मामला शाहजहांपुर के थाना मदनापुर का है. यहां तैनात सिपाही अनुज कुमार और कुलदीप सिंह का रुपये लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में सिपाही अनुज कुमार रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि अनुज कुमार ने बाइक को बिना चालान किए थाने से छोड़ दिया. आरोप है कि दूसरे वीडियो में सिपाही कुलदीप सिंह कच्ची शराब के आरोप में पकड़े गए कौशलेंद्र सिंह को छोड़ने के एवज में रिश्वत लेते हुए नजर आया है.

ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसका संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी संजय सिंह ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. एसपी का कहना है कि जांच में अगर दोनों सिपाही दोषी पाए जाते हैं तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने किसान से ली रिश्वत, वीडियो वायरल

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details