शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर के थाने में भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लग रहे हैं. यहां एक ही थाने के दो सिपाहियों के रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुए हैं. सिपाही इसमें रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मामला शाहजहांपुर के थाना मदनापुर का है. यहां तैनात सिपाही अनुज कुमार और कुलदीप सिंह का रुपये लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में सिपाही अनुज कुमार रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं. आरोप है कि अनुज कुमार ने बाइक को बिना चालान किए थाने से छोड़ दिया. आरोप है कि दूसरे वीडियो में सिपाही कुलदीप सिंह कच्ची शराब के आरोप में पकड़े गए कौशलेंद्र सिंह को छोड़ने के एवज में रिश्वत लेते हुए नजर आया है.