शाहजहांपुर: जिले में पुलिसकर्मियों की पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डायल 100 के सिपाही और होमगार्ड को महिलाएं जमकर पीटती हुई नजर आ रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने छह से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
- पुलिस कर्मियों के साथ हुई मारपीट का यह वीडियो थाना खुटार क्षेत्र के तिकुनिया इलाके का है.
- डायल 100 के सिपाही और होमगार्ड दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थे.
- एक पक्ष के व्यक्ति को थाने ले जाने की कोशिश में महिलाएं पुलिसकर्मियों से भिड़ गईं और उनसे जमकर मारपीट की.
- पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- मारपीट के दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के मोबाइल भी छीन लिए, जिसके बाद किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई.