शाहजहांपुरःगणतंत्र दिवस पर जिले में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था. तिरंगा यात्रा चौक से होती हुई टाउन हॉल पर खत्म हुई. इस दौरान कई बाइक सवार तीन-तीन सवारियां बैठाए हुए नजर आए. इस दौरान वे यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते रहे और पुलिसकर्मी उन्हें देखते रहे.
तिरंगा यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन
शाहजहांपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन किया गया. तिरंगा यात्रा में शामिल युवा बाइक पर तीन-तीन सवारियां बैठाकर निकले थे. बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था. खास बात यह रही की युवक पुलिस की मौजूदगी में ही नियमों का उल्लंघन करते रहे.
जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. इस सप्ताह में पुलिस लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान किए जा रहे हैं. तिरंगा यात्रा के दौरान खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड चौराहे पर पीएसी और यूपी पुलिस की भारी मौजूदगी रही.
इस दौरान युवा खुलेआम बाइक पर तीन-तीन सवारियां बैठाकर फर्राटे भरते हुए नजर आए. बाइक सवारों ने न तो हेलमेट लगा रखे थे और न ही मास्क लगाए हुए थे. पुलिस की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमों का मजाक उड़ाते हुए युवा देश भक्ति के रंग में नजर आए.