उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान ट्रक से उतारे गए 50 से 60 यात्री - लॉकडाउन के दौरान ट्रक से उतारे गए 50 से 60 युवक

यूपी के शाहजहांपुर में लॉक डाउन के दौरान लगभग 50 से 60 व्यक्ति एक ट्रक से उतारे गए. सभी हरियाणा और दिल्ली से आये थे. पुलिस ने सभी यात्रियों को ट्रक से नीचे उतारकर उनसे पूछताछ की. जिला प्रशासन सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान ट्रक से उतारे गए 50 से 60 यात्री
लॉकडाउन के दौरान ट्रक से उतारे गए 50 से 60 यात्री

By

Published : Mar 25, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में लॉक डाउन के बीच 50 से 60 युवक एक ट्रक के जरिए पहुंचे, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की. सभी यात्री हरियाणा और दिल्ली से पहुंचे थे, जिन्हें आगे जाने से पुलिस ने रोक दिया. जिला प्रशासन सभी यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


नेशनल हाईवे 24 के चौक कोतवाली क्षेत्र में ट्रक से पुलिस ने 50 से 60 व्यक्तियों को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के पहले ये सभी हरियाणा और दिल्ली से चले थे और किसी तरह एक ट्रक से यहां पहुंचे थे.

गैर जनपद से सारे युवक यहां आए हैं, जिनको शाहजहांपुर के बरेली मोड़ पर रोका गया .सभी का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-इंद्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details