शाहजहांपुर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां चल रही हैं. यहां लगभग 20 लाख मतदाता पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला पंचायत की 47, क्षेत्र पंचायत की 15 और ग्राम पंचायत की 1069 सीटों पर मतदान किया जाएगा. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की पड़ताल की. जानिए क्या कहते हैं लोग...
गांव में हर तरह की सुविधा उपलब्ध
ईटीवी भारत की टीम जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर चिनौर ग्रामसभा पहुंची और यहां पिछले पांच सालों में ग्राम प्रधानों के किए कार्यों का जायजा लिया. इस ग्राम सभा में पिछले 10 साल से गंगा शरण वर्मा प्रधान हैं. गांव के लोग ग्राम प्रधान के कार्यों से बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि पिछले दस सालों में प्रधान ने गांव में जितना विकास कार्य किया, उतना पिछले 50 सालों में नहीं हुआ. गलियों में इंटरलॉकिंग की सुविधा है. ग्रामीण कहते हैं कि ग्राम प्रधान अपने बजट से बढ़कर गांव में कार्य करते हैं.