उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: जब शूटिंग कर रहे कलाकारों को गांव वालों ने पहुंचाया थाने, जानिए फिर क्या हुआ... - उत्तर प्रदेश न्यूज़

यूपी के शाहजहांपुर में आर्मी की वर्दी पहनकर हथियारों से फायरिंग करते हुए शूटिंग करना कलाकारों को महंगा पड़ गया. शूटिंग कर रहे सभी कलाकारों को डकैत समझ कर ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वहीं कलाकारों ने बताया कि रक्षाबंधन की थीम पर भाई-बहन की स्टोरी पर शूटिंग चल रही थी.

शूटिंग कर रहे कलाकारों को ग्रामीणों ने समझा डकैत

By

Published : Jul 14, 2019, 5:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:शाहजहांपुर सेहरामऊ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास नदी के किनारे लगभग 11 लोगों की टीम शूटिंग कर रही थी. इसमें हिंदुस्तानी व पाकिस्तानी का रोल अदा कर रहे लोगों को ग्रामीणों ने डकैत समझकर पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस कलाकारों को थाने ले आई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

शूटिंग कर रहे कलाकारों को ग्रामीणों ने समझा डकैत


क्या है पूरा मामला:

  • आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर कलाकार 15 अगस्त की शूटिंग कर रहे थे.
  • कलाकार शूटिंग के वक्त नकली गोला बारूद का उपयोग कर रहे थे.
  • कुछ दिन पहले ही गांव में चोरी हुई थी.
  • जिससे ग्रामीणों ने उन कलाकारों को डकैत समझकर पुलिस के हवाले कर दिया.
  • कलाकारों ने पुलिस को शूटिंग करने का अनुमति पत्र दिखाया.
  • पुलिस ने पूछताछ कर कलाकारों को छोड़ दिया.

कुछ कलाकार 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर शूटिंग कर रहे थे. जिसमें कलाकार आर्मी के कपड़े और नकली हथियार से फायरिंग कर शूटिंग कर रहे थे. साथ ही हाथ में तिरंगा भी लिया था. ग्रामीणों ने डकैत समझकर पकड़ लिया और थाने ले आयी. बाद में पूछताछ कर उन सभी कलाकारों को छोड़ दिया गया.

दिनेश त्रिपाठी ,अपर पुलिस अधीक्षक ,शाहजहांपुर.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details