शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में ग्रामीणों ने निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर धरना दिया. जहां ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठ गए. दरअसल ग्रामीण रेलवे द्वारा रास्ता बंद करने से नाराज हैं. उनका कहना है कि रेलवे ट्रैक को पार करने के लिए अंडरपास बनाया जाए.
अंडरपास बनवाने के लिए धरने पर बैठे ग्रामीण. इसे भी पढ़ें- रेल यात्रियों से मिली शिकायत तो रेलवे करेगा कार्रवाई
मांगें पूरी न होने पर जारी रहेगा धरना
- शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए ब्रॉड गेज लाइन बिछाई जा रही है.
- इसके चलते कई रेलवे फाटक बंद कर दिए गए हैं.
- ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे फाटक के बंद होने से हम रेलवे ट्रैक की दूसरी तरफ जाने में असुविधा हो रही है.
- तमाम शिकायतों के बाद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए.
- ग्रामीणों का कहना है कि मांगें पूरी न होने पर धरना लगातार जारी रहेगा.
ग्रामीणों और उनके वाहनों को निकलने के लिए रेलवे अंडरपास बनाए ताकि हम रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ जा सकें. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो हम रेलवे कर्मचारियों को काम नहीं करने देंगे और धरना लगातार जारी रहेगा.
-दाताराम, ग्रामीण