उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों को ठगा - lok sabha elections

आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनने को लेकर कुछ अज्ञातों ने शाहजहांपुर के एक गांव में ग्रामीणों को झांसे में लेकर उनके खातों से रुपये निकाल लिए. ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर उनसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर अंगूठा लगवा लिया. सूचना मिलने पर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.

आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनने के नाम पर ग्रामीणों को ठगा

By

Published : Apr 12, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनने के चलते एक गांव के कई लोगों का खाता खाली कर दिया. यहां ठगों ने एक गांव में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर लोगों का मशीन में अंगूठा लगवा कर उनके खातों से हजारों रुपए निकाल लिए. फिलहाल ठगी के शिकार लोग अब पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं.

घटना थाना रोजा क्षेत्र के बिलंदपुर गोटिया गांव की है कुछ दिन पहले एक बाइक से 3 लोग गांव में आए थे. उन्होंने अपने आप को आयुष्मान हेल्थ कंपनी का अधिकारी बताते हुए लोगों के आई स्मार्ट कार्ड बनाने की बात कही. इसके बाद ठगों ने ग्रामीणों के आधार कार्ड लेकर उनसे इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर अंगूठा लगवा लिया. बैंक से रुपए कटने का मैसेज आने पर ग्रामीणों का होश उड़ गए. ग्रामीणों ने बैंक जाकर पता किया तो उनके हाथों से 20 से लेकर 30 हजार रुपए तक की नगदी ठगों ने निकाल ली थी.

आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनने के नाम पर ग्रामीणों को ठगा.

आयुष्मान कार्ड के नाम पर हुई ठगी के बाद पीड़ित थानों में चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन चुनाव के चलते पीड़ितों को इस मामले में कानूनी मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में अगर छानबीन की जाए तो सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details