उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः ग्रामीणों ने पकड़ा विशालकाय मगरमच्छ - निगोही मगरमच्छ न्यूज

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पिछले दो दिनों से आतंक का पर्याय बना मगरमच्छ पकड़ लिया गया. ग्रामीणों ने खुद नहर में घुसकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर नदी में छोड़ दिया है.

ग्रामीणों ने पकड़ा विशालकाय मगरमच्छ.

By

Published : Jul 30, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के निगोही थाना क्षेत्र में राघवपुर गांव के पास तालाब में दो दिन पहले विशाल मगरमच्छ देखा गया था. देर रात मगरमच्छ सड़क के रास्ते गांव के पास से गुजर रही नहर में आ गया. मगरमच्छ से ग्रामीण भयभीत थे. फिलहाल मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया गया है.

ग्रामीणों ने पकड़ा विशालकाय मगरमच्छ.

सुबह मगरमच्छ को नहर में देखे जाने के बाद लगातार ग्रामीण उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. वन विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर मगरमच्छ को काबू में कर लिया.

शाम को सूचना थी कि गांव के तालाब में मगरमच्छ है, लेकिन रात में वह नहर में चला गया. फिलहाल वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर उसे नदी में छोड़ दिया है.
-डीसी पंत, रेंजर, वन विभाग

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details