उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल

यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार रात को पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस कर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलाए गए. इस घटना में थाने के इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों का सीएचसी में इलाज कराया जा रहा है.

ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला
ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला

By

Published : Oct 2, 2020, 8:15 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में गुरुवार देर रात पुलिस थाने पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलाए गए. इस घटना में थाने के इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी और 3 बिजली विभाग के कर्मचारी भी घायल हो गए. सभी घायलों का सीएचसी पर इलाज कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा के ड्राइवर ने कई ग्रामीणों के साथ पहले पावर हाउस पर हमला बोला, बाद में थाने के सामने जाम लगाने की कोशिश की. तभी बीजेपी विधायक के ड्राइवर के इशारे पर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना में इंस्पेक्टर का मोबाइल भी ग्रामीणों ने छीन लिया है. फिलहाल थाने पर हुए हमले पर आलाधिकारी सख्त कार्रवाई करने का दावा कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला.


घटना थाना निगोही क्षेत्र के हमजापुर गांव की है. बताया जाता है कि गुरुवार देर रात बिजली न आने के कारण स्थानीय बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा का ड्राइवर महेंद्र वर्मा पावर हाउस बिजली खुलवाने के लिए पहुंचा. तभी वहां बिजली कर्मचारियों से कहासुनी और मारपीट हो गई. उसके बाद बीजेपी विधायक के ड्राइवर ने अपने साथ कई ग्रामीणों को लाठी-डंडे से लैस होकर पावर हाउस पर हमला बोल दिया. हमलें में तीन बिजली संविदा कर्मी घायल हो गए. तभी घायल बिजली कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद विधायक के ड्राइवर भीड़ लेकर थाने पहुंच गया. पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी. तभी इंस्पेक्टर गोबिंद सिंह से कहासुनी हुई. इसके बाद विधायक के ड्राइवर के इशारे पर ग्रामीणों ने थाने के अंदर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से हमला करना शुरू कर दिया.

हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले के बाद भी ग्रामीणों ने रोड जाम करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गए. हमले के दौरान ग्रमीणों ने इंस्पेक्टर गोबिंद सिंह का मोबाइल भी छीन लिया. फिलहाल घटना के बाद आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जाएजा लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात की है.

घटना के बाद एसपी सिटी और सीओ सदर ने मौके पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों से जानकारी ली. पुलिस का कहना है कि हमले के वक्त वीडियो बनाया गया था. वीडियो और सीसीटीवी फुटेज में आने वाले लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details