शाहजहांपुर : बीजेपी ने मंगलवार को शाहजहांपुर में विजय शंखनाद रैली का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए. इस दौरान सुरेश कुमार खन्ना ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल आज कल पीएम मोदी की नकल कर रहे हैं. उन्हें बीजेपी ज्वाइन कर लेना चाहिए.
दरअसल, विजय शंखनाद रैली खिरनी बाग स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले मिथिलेश कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान संतोष गंगवार ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी एक बड़ी जीत हासिल करेगी और केंद्र में मोदी की सरकार फिर से बनेगी.