उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों और सेंटर इंचार्ज के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - थाना पुवायां क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में इन दिनों किसानों और सेंटर इंचार्ज के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. किसान और सेंटर इंचार्ज की तरफ से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में विवेचना कर रही है.

fighting video goes viral in shahjahanpur
शाहजहांपुर में किसानों और सेंटर इंचार्ज के बीच मारपीट.

By

Published : Dec 28, 2020, 6:30 PM IST

शाहजहांपुर : जिले में इन दिनों किसानों और सेंटर इंचार्ज के बीच मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर थाने में तहरीर दी गई, जिस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, थाना पुवायां क्षेत्र की मंडी में किसानों और सेंटर इंचार्ज के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. किसी ने उस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो कल का है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मारपीट के वायरल वीडियो पर किसान और सेंटर इंचार्ज ने थाने पर तहरीर दी है, जिस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

नवीन मंडी स्थल, पुवायां.

किसान का कहना है कि उसके और उसके पुत्र के खिलाफ सेंटर इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस रिपोर्ट में सेंटर इंचार्ज ने अपने श्रमिक को पीटे जाने और जातिसूचक गाली गलौज की बात लिखवाई है. वहीं किसान की तरफ से सेंटर इंचार्ज पर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज है.

दोनों और से रिपोर्ट दर्ज है और इस मामले में जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. विवेचना की जा रही है, जिसके बाद इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

- नवीन कुमार, सीओ पुवायां

ABOUT THE AUTHOR

...view details