शाहजहांपुरःएक लोकतांत्रिक सरकार देश के हर एक व्यक्ति की बेहतरी के लिए जिम्मेदार होती है. चाहे वह व्यक्ति सत्तासीन पार्टी का समर्थक हो या न हो. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रिक देश भारत की खासियत भी यही रही है. इसके इतर शाहजहांपुर के बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो वोट न देने वाले ग्रामीणों को बिजली न देने की बात कहते सुनाई दे रह हैं. देश में अभी 'काम के बदले वोट' की बात हो रही है, लेकिन वायरल वीडियों में बीजेपी विधायक ने 'वोट के बदले काम' की नई परिपाटी शुरू करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल, ये वीडियो बीते 1 जुलाई का है, जहां वन विभाग के अंतर्गत पौधरोपण का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में स्थानीय जनता भी मौजूद थी. कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के तौर पर जिले के कटरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह भी मौजदू थे. कार्यक्रम के बाद विधायक लोगों को बातचीत के अंदाज में संबोधित कर रहे थे, तभी एक गांव के कुछ ग्रामीणों ने गांव में बिजली की सुविधा की बात की. जिस पर विधायक ने अजीबो गरीब बयान देते हुए ग्रामीणों को राजनीति और जनसेवा को सौदे के विषय रूप में समझा कर वाहवाही लूटनी चाही. विधायक का बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में विधायक ग्रामीणों से कह रहे हैं कि 'तुम गंगा की तरफ हाथ करके या अपने लड़के की कसम खाकर कहो कि तुमने हमें वोट दिया है, तो हम आज ही तुम्हारे घर पर लाइट लगवा देंगे. अपेक्षा उससे की जाती है जिसे आप कुछ दो'.