शाहजहांपुर:स्वामी चिन्मयानंद पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में पीड़िता के पिता ने परिवार को किसी फर्जी मामले में फंसाए जाने की आशंका जाहिर की है. पीड़िता के पिता का कहना है कि चिन्मयानंद के लोग उनके परिवार को षड्यंत्र कर झूठे केस में फंसाना चाहते हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी से मदद की गुहार लगाई है.
चिन्मयानंद मामला: पीड़िता के पिता का बयान, कहा- परिवार को फर्जी मामले में फंसाए जाने की आशंका - चिन्मयानंद मामले में पीड़िता के पिता का बयान
स्वामी चिन्मयानंद मामले में पीड़िता के पिता ने परिवार को किसी झूठे केस में फंसाए जाने की आशंका जताई है. पीड़िता के पिता ने प्रियंका गांधी से मदद की गुहार लगाई है और कहा कि कांग्रेस पार्टी ही उनकी मदद कर सकती है.
पढ़ें-शाहजहांपुर: चिन्मयानंद पीजीआई से हुए डिस्चार्ज, हुई 'जेल वापसी'
दरअसल सोमवार को हुए कांग्रेस के हंगामे व धरना प्रदर्शन और गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के पिता ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को धन्यवाद कहा है. पीड़िता के पिता का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ही उनके परिवार की पूरी मदद कर सकती है. इसके लिए पीड़िता के पिता ने प्रियंका गांधी से मदद की गुहार लगाई है. बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पीड़िता भी जेल में बंद है.