शाहजहांपुरः चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता को SIT ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पीड़िता पर स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. एसआईटी ने पीड़िता को बुधवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था. कोतवाली में दाखिल करने के बाद पीड़िता का मेडिकल कराया गया, जिसके बाद उसे एसीजेएम फर्स्ट के कोर्ट में पेश किया गया.
चिन्मयानंद प्रकरण: रंगदारी मांगने के मामले में पीड़िता गिरफ्तार, भेजा गया जेल - victim arrested in chinmayananda case in shahjahanpur
चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में SIT ने पीड़िता को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
चिन्मयानंद.
फिलहाल एसआईटी ने पीड़िता को भारी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया है. बता दें कि चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली छात्रा पर भी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज है. इसमें पीड़िता के तीन दोस्त रंगदारी मांगने के आरोप में पहले ही जेल जा चुके हैं. एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST