शाहजहांपुर: कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया गया है. शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल से सावन के महीने में कांवड़ यात्रा से रोक हटाने की मांग की है. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जैसे जगन्नाथ यात्रा को अनुमति दी गई थी, वैसे ही कांवड़ यात्रा के लिए भी सरकार अनुमति दे. विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि कांवड़ यात्रा पर रोक से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
शाहजहांपुर: कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने पर विहिप ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
यूपी के शाहजहांपुर में विहिप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से सावन के महीने में कांवड़ यात्रा से रोक हटाने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला प्रतिबंध है.
विहिप ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि सावन में कांवड़ यात्रा को शर्तों के साथ अनुमति दी जाए. जगन्नाथ यात्रा का हवाला देते हुए विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि उसी तर्ज पर कांवड़ यात्रा को भी सरकार को अनुमति दे देना चाहिए. कांवड़ यात्रा हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्यौहार है. अगर इस यात्रा पर रोक लगाई जाती है तो यह हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला प्रतिबंध है. फिलहाल विश्व हिंदू परिषद कांवड़ यात्रा को अनुमति देने की मांग कर रहा है.
विश्व हिंदू परिषद का कहना है की कांवड़ यात्रा स्थगित किए जाने से हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. कांवड़ यात्रा स्थगन को लेकर प्रशासन एक नजीर न बना ले, जिससे आने वाले समय में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा रहे. इसीलिए विश्व हिंदू परिषद शांतिपूर्वक ढंग से सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखते हुए शिवालय में जाकर गंगा जल अर्पण करेंगे. इसी को लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी गई है.
-राजेश अवस्थी, जिलाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद