शाहजहांपुर:यूपी निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां कैबिनेट मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने नगर पालिका परिषद के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी रिकार्ड तोड़ जीत हासिल करेगी.
पुवायां नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता के समर्थन में कैबिनेट मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा सदस्य अरुण सागर और एमएलसी सुधीर गुप्ता समेत बीजेपी के विधायक भी शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी. उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है.