शाहजहांपुर: सीएम योगी शाहजहांपुर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने जलालाबाद विधानसभा में जनसभा में विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले की सरकारों में त्योहार से पहले फरमान जारी हो जाते थे. उन्होंने कहा कि लोग अयोध्या जाने से कतराते थे. उन्होंने कहा कि 2017 के बाद सभी को त्योहार मनाने की छूट मिली है. सीएम योगी ने कहा कि पहले नौकरी निकलती थी और एक परिवार का पूरा खानदान वसूली के लिए निकल जाता था. आज स्थितियां बदली हैं.
सीएम योगी ने कहा कि एक भारत वो था जहां सरकारों को गांव, गरीब, नौजवान, किसान की चिंता नहीं थी. जब दुश्मन देश आंख दिखाता था तो सरकारें बोलती थीं कि कुछ मत बोलो कहीं दुश्मन देश नाराज न हो जाए. नया भारत को दुश्मन देश आंख दिखाता है तो आज भारत उसकी आंख हथेली पर रखने का काम करता है.
उन्होंने कहा कि 2017 के पहले पर्व और त्योहार के समय दंगे शुरू हो जाते थे. साथ ही प्रशासन के फरमान जारी होते थे कि 12 बजे के बाद होली नहीं खेलोगे. दीपावली पर रात 9 बजे के बाद आतिशबाजी करने पर पाबंदी लग जाती थी. सावन माह में कांवड़ यात्रा निकालने पर पाबंदी थी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कहा जाता था कि थानों, जेलों में जन्माष्टमी नहीं मनाई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या जाने के नाम पर लोग ऐसा घबराते थे कि न जाने उन्हें वहां जाने पर क्या हो जाएगा. आज आपने देखा कि पर्व और त्योहार कितने शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं.