उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने पर सुरेश कुमार खन्ना बोले- अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का...

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर नेताओं का इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. ये नेता दूसरी पार्टियों में जा रहे हैं. शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने पर निशाना साधा.

सुरेश कुमार खन्ना
सुरेश कुमार खन्ना

By

Published : Jan 12, 2022, 1:27 PM IST

शाहजहांपुर:कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार देर रात शाहजहांपुर पहुंचे. इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के प्रचार के लिए निकल पड़े. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आया राम गया राम है. इनके जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इनकी दल बदलने की पुरानी आदत है. वहीं, मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बागियों को मनाने की कोई गुंजाइश नहीं है.

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी के दूसरे विधायकों के समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह वे नेता और विधायक हैं जिन्होंने पूरे 5 साल तक सत्ता का सुख भोगा और बाद में दल बदल कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि इनका काम सिर्फ दल बदलने का है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोटा भर पानी निकाल लेने से सागर का पानी कम नहीं होता. इनकी ताकत पहले भी 2017 और 2019 में हमारी पार्टी देख चुकी है.

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

यह भी पढ़ें:स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 10 मार्च को 10 बजे बीजेपी के नेता घर से बाहर नहीं निकलेंगे. राजभर के इस बयान पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा है कि यह तो वक्त बताएगा कि घर से कौन बाहर नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है. जनता विकास के नाम पर बीजेपी को जिताने का मन बना चुकी है. विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details