उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां आकर देखिए हंसते हुए भगवान शंकर का मंदिर, साल में सिर्फ दो बार खुलते हैं कपाट - शाहजहांपुर का अनोखा मंदिर

यूपी के शाहजहांपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां शिवजी की हंसती हुई मूर्ति है. आप मूर्ति से जितना ज्यादा पीछे हटेंगे उतनी ही मूर्ति खिलखिला कर हंसती नजर आएगी. मूर्ति के दर्शन के लिए मंदिर को साल में सिर्फ दो बार ही खोला जाता है.

अनोखा मंदिर जहां हंस रहे हैं शंकर भगवान.

By

Published : Oct 12, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले के थाना कांट क्षेत्र के कुरिया कला में एक देवी मंदिर है. इस मंदिर के दरवाजे साल में सिर्फ दो बार ही खुलते है. इस मंदिर में भगवान शिव की मुस्कुराती हुई प्रतिमा है. जैसे ही आप प्रतिमा से पीछे की तरफ हटेंगे शिव जी की मूर्ति की मुस्कुराहट बढ़ती ही चली जाएगी. इस मंदिर की देखभाल एक दीक्षित परिवार करता है.

अनोखा मंदिर जहां हंस रहे हैं शंकर भगवान.

मंदिर के पुजारी का कहना है कि कई साल पहले इस परिवार के पूर्वज ईश्वर दीक्षित जो कि एक व्यापारी थे. वह राजस्थान पहुंचे. जहां उन्होंने शिवजी की एक प्रतिमा को लेने की इच्छा जाहिर की. इसी बीच एक-दूसरे व्यापारी ने भी उसी प्रतिमा को खरीदने की बात रख दी.

यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में डायरिया का कहर, मरीजों का इलाज फर्श पर

इसके बाद यह तय किया गया कि जो भी प्रतिमा को हंसा देगा यह मूर्ति उसी को दे दी जाएगी. ऐसा माना जाता है कि व्यापारी ने अपनी पूजा-अर्चना से प्रतिमा को खुश कर दिया था. तब से शिवजी की इस मूर्ति को इसी मंदिर में स्थापित किया गया है.

ये मंदिर नवरात्र के नवमी के बाद दशमी को सुबह चार बजे पूजा आरती के बाद खुल जाता है. साल में सिर्फ दो बार दर्शन के लिए खोला जाता है. दिन में सिर्फ एक-दो घंटे के लिए बंद किया जाता है. यह हमारी पद्धति है.
-अनुज दीक्षित, मंदिर के व्यवस्थापक

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details