शाहजहांपुरः जिले में रोजगार न मिलने से नाराज एक युवक सोमवार को पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया. युवका का कहना है कि रोजगार न होने की वजह से प्रेमिका के घर वाले शादी करने को तैयार नहीं हैं. फिलहाल पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद युवक को 1 घंटे के बाद पानी की टंकी से नीचे उतारा जा सका.
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के ककरा कला पानी की टंकी है, जहां का रहने वाला कासिम शहर की सबसे ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया और जमकर हंगामा काटा. युवक का कहना है कि वह बेरोजगार है जिसके चलते उसकी प्रेमिका के घर वाले शादी करने से इंकार कर रहे हैं. रोजगार मिलने पर ही उसकी शादी हो पाएगी.