उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी बलिदानी पर उदासीन हैं आज के युवा: उदय खत्री - उदय खत्री

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण खत्री के सुपुत्र उदय खत्री ने युवाओं की देश के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति उदासीनता पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को भी देश के प्रति बलिदान होने वाले शहीदों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

उदय खत्री

By

Published : Oct 23, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर:काकोरी कांड के महानायक अशफाक उल्ला खां का 119वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी रामकृष्ण खत्री के सुपुत्र उदय खत्री शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने देश के युवाओं की देश को आजाद कराने वाले बलिदानी और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अनियमितता को लेकर चिंता जताई. उनका कहना है कि देश को 1948 में युवा शक्ति ने ही स्वतंत्र कराया था, लेकिन आज के युवा स्वतंत्रता के महानायकों को जानते ही नहीं हैं.

स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र उदय खत्री ने बलिदानों के प्रति जानकारी न होने पर जताई चिंता.

उन्होंने बताया कि जब हिंदुस्तान की आजादी के 25 वर्ष हुए थे, तब भारत सरकार की ओर से एक पुस्तक जारी की गई थी. जिसमें भारत को आजादी दिलाने वाले सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम दर्ज हैं. इस पुस्तक के अभी तक चार एडिशन भारत सरकार द्वारा छापे जा चुके हैं, लेकिन युवाओं को उस किताब की जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें-जीडीपी ग्रोथ की दिशा में बेहतर कार्य कर रही यूपी सरकारः वित्त आयोग

उदय खत्री ने कहा कि युवाओं को भारत को आजाद कराने वाले लोगों और उनका जीवन परिचय का भी पता नहीं है, जबकि भारत जब 1947 में आजाद हुआ तो इस आजादी में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की रही है. आज के युवा को देश के बलिदानियों के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने देश के शहीदों द्वारा जेल में गाए जाने वाले गीतों के कुछ अंश सुनाकर युवाओं से देश के प्रति बलिदानी के प्रति जागृत करने की बात की. जेल में लिखी एक पंक्ति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि...

'हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रहकर, हमको भी मां-बाप ने पाला था दुख सह-सह के
नौजवानों जब तुमको तबीयत में खटके, याद कर लेना हमको भी भूले भटके'

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details