शाहजहांपुरःजिले में एक बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई.आशंका व्यक्त की जा रही है चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में दोनों युवकों की जान गई है. मरने वाले दोनों युवक कानपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरी घटना थाना क्षेत्र के रेलवे डिपो के पास की है. यहां बुधवार सुबह तकरीबन 9:00 बजे रेलवे ट्रैक के किनारे दो शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. दोनों के निचले हिस्से ट्रेन से कटकर अलग हो चुके थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. आशंका व्यक्त की जा रही है दोनों युवक चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ है. मृतकों की जेब से मिले पहचान पत्र से उनकी पहचान अमित कुमार और मनीष सिंह के रूप में हुई है, जो कि कानपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.