उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 लाख की स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास के पच्चीस लाख की स्मैक बरामद की गई है.

25 लाख की स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार
25 लाख की स्मैक के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2021, 3:27 PM IST

शाहजहांपुर:जनपद के चौक कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली दो शातिर महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला तस्करों के पास से 25 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है. इसके साथ ही 4 किलो डोडा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिला तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. महिलाओं से मिली जानकारी के बाद पुलिस मादक पदार्थों से जुड़े दूसरों लोगों की धरपकड़ करने की तैयारी कर रही है.

दरअसल चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में माया उर्फ माया मैडम नाम की महिला मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर तस्करी कर रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद चौक कोतवाली पुलिस और महिला थाना की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घर से सरगना माया मैडम और राधा नाम की महिला को गिरफ्तार किया. घर में तलाशी लेने पर 216 स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है. जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा 4 किलो 500 ग्राम डोडा भी बरामद हुआ है. फिलहाल पकड़ी गई महिलाओं को जेल भेज दिया गया है.

चौक कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली दो शातिर महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:80 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के तार ढूढ़ रही पुलिस

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि चरस और डोडा के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. बरामद चरस और डोडा की कीमत करीब 25 लाख है. दोनों महिला तस्करों को जेल भेज दिया गया है. पकड़ी गई महिलाओं से इस बात की पूछताछ की गई है कि बरामद की गई स्मैक और डोडा कहां से खरीदी थी. महिलाओं से मिली जानकारी के बाद पुलिस मादक पदार्थों से जुड़े दूसरों लोगों की धरपकड़ करने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि इससे पहले भी जिले की कटरा पुलिस ने 80 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. यह चरस नेपाल से तस्करी करके लाई गई थी. दोनों मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details