उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी गिरोह का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार - शाहजहांपुर न्यूज

शाहजहांपुर पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो फर्जी ट्रांसपोर्ट कंपनी बनाकर लोगों के साथ ठगी करते थे. पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से मोबाइल और एटीएम बरामद हुए हैं. पकड़े गए ठगों को जेल भेज दिया गया है.

दो ठग गिरफ्तार
दो ठग गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 4:55 PM IST

शाहजहांपुर :पुलिस ने थाना जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले ठग शिवांशु और सूरज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, शिवांशु और सूरज ने अपने साथी शिवम, विकास और अंकित के साथ मिलकर 'ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस' और 'हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट' के नाम से फर्जी ऑनलाइन कंपनी बनाई थी. जिसे जस्ट डायल और गूगल पर भी ऑनलाइन कर दिया था. ये लोग किराए की गाड़ी भेजने के नाम पर लोगों से एडवांस लेते थे और उनका पैसा हड़प लेते थे. हाल ही में इन ठगों ने बिहार के रहने वाले एक शख्स से किराए की गाड़ी भेजने के नाम पर पैसों की ठगी की थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने खुलासा करके ऑनलाइन ठगी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़े गए शिवांशु और सूरज को जेल भेज दिया गया है. बाकी तीन अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत चार लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय

ये था ठगी का तरीका

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के सरैया के गांव कुलवार निवासी सत्येंद्र कुमार सिन्हा को कोलकाता से बिहार पानी की बोतलें मंगवानी थी. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विस व हिंदुस्तान ट्रांसपोर्ट के नाम से दो वेबसाइट देखें. उन पर दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो एडवांस में 4500 रुपए मांगे गए, जो उन्होंने कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिए. लेकिन इसके बाद उनके पास कोई वाहन नहीं पहुंचा. कंपनी के नंबर पर दोबारा संपर्क करना चाहा, लेकिन हो नहीं पाया. इसके बाद उन्होंने 4 दिन पहले व्हाट्सएप से जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक के नंबर पर शिकायती पत्र भेजा. पुलिस ने कंपनी के नंबरों के आधार पर जलालाबाद ग्राम पुरवा निवासी शिवांशु दिक्षित व उसके साथी सूरज को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से मोबाइल फोन व डेबिट कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है. कितने लोग ठगी के शिकार हुए हैं पुलिस इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details