शाहजहांपुर:जनपद में गुरुवार को लूट और चोरी की दो घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पहली घटना थाना जलालाबाद इलाके की है जहां फर्रुखाबाद रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने महेश कुमार सैनी के घर धावा बोला दिया. पति और पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने नकदी और जेवर समेत लाखों की लूट कर ली. पति ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट से वार कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गए. वहीं दूसरी घटना इसी इलाके के पुरैना गांव की है, जहां चोरों ने मकान के पीछे की दीवार काटकर घर में रखी नकदी और जेवर चोरी कर ली.
शाहजहांपुर में नहीं रुक रही चोरी और लूट की वारदातें - चोरी की घटना
यूपी के शाहजहांपुर में लूट और चोरी की दो घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस दोनों ही घटनाओं की जांच कर रही है.
जनपद में एक दिन में दो-दो चोरी की घटनाएं
चोरी और लूट की घटना से मचा हड़कंप -
- जनपद में एक ही दिन में हुए चोरी और लूट की दो घटनाओं ने सबको सख्ते में ला दिया है.
- पहली घटना थाना जलालाबाद इलाके की है, जहां फर्रुखाबाद रोड पर हथियारबंद बदमाशों ने महेश कुमार सैनी के घर धावा बोल दिया.
- पति और पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने नकदी और जेवर समेत लाखों की लूट को अंजाम दिया.
- दूसरी वारदात इसी इलाके के पुरैना गांव की है.
- चोरों ने मकान के पीछे की दीवार काटकर घर में रखी नकदी और जेवर चोरी कर लिया.
- पुलिस ने जल्द ही चोरी के खुलासे की बात कही है.
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर भेजकर जांच करवाई जा रही है. एक इलाके में हुई दो घटनाओं से लोग दहशत में हैं. जल्द ही लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा
- अपर्णा गौतम, एएसपी
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST