शाहजहांपुर : जिले में पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
दअरसल, कटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हुलास नगला फाटक के पास से दो अभियुक्तों को बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त स्मैक तस्कर निकले. पकड़े गए तस्कर सलीम के पास से 400 ग्राम स्मैक का पैकेट, दूसरे तस्कर इबरान के पास से 350 ग्राम का पैकेट बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये हैं.
बहरहाल पुलिस पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये स्मैक कहां से लेकर आये थे और कहा लेकर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम का कहना है कि कटरा पुलिस टीम ने सूचना पर हुलास नगला फाटक के पास से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में इबरान निवासी पढ़ेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली को 400 ग्राम स्मैक और सलीम जलालपुर निवासी थाना सनौली जिला पानीपत को 350 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद किए गए स्मैक की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये हैं.
इस संबंध में थाना कटरा पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ 509/2020, 510/2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.