शाहजहांपुर :पुलिस ने अंतरराज्यीय 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 3 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की है. तस्कर अफीम को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तस्करी करते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उल्हासनगर रेलवे फाटक के पास तस्लीम और शाकिर नाम के अफीम तस्कर ट्रक पर बैठकर पंजाब जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अफीम तस्कर तस्लीम और शाकिर बरेली के रहने वाले हैं.