उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन करोड़ की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - तीन करोड़ की अफीम बरामद

शाहजहांपुर पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके पास से लगभग 3 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की है.

तीन करोड़ की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
तीन करोड़ की अफीम के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2022, 5:10 PM IST

शाहजहांपुर :पुलिस ने अंतरराज्यीय 2 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग 3 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की है. तस्कर अफीम को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तस्करी करते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि उल्हासनगर रेलवे फाटक के पास तस्लीम और शाकिर नाम के अफीम तस्कर ट्रक पर बैठकर पंजाब जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों अफीम तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अफीम तस्कर तस्लीम और शाकिर बरेली के रहने वाले हैं.

तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 3 किलो अफीम बरामद हुई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए अफीम तस्कर बरेली से अफीम खरीदकर शाहजहांपुर के ढाबे पर आकर रुकते थे. इसके बाद वह पंजाब जाने वाले ट्रक पर बैठकर बाहर जाते थे और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में अफीम की सप्लाई करते थे.

इसे पढ़ें- अलीगढ़ :फर्जी दस्तावेज तैयार करके फाइनेंस कंपनी को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details