शाहजहांपुर: तिलहर पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है. बताया जा रहा है कि बरामद की गई स्मैक की कीमत 40 लाख रुपये है. पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार है, जिनके पास से 75-75 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है. पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
दरअसल, पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की संलिप्त गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते थाना तिलहर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. बुधवार देर रात थाना तिलहर की पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान बरेली की तरफ से तिलहर सीमा में एक मोटरसाइकिल ने प्रवेश किया, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे.