शाहजहांपुरः थाना आरसी मिशन क्षेत्र के महुआपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
सिंधौली थाना क्षेत्र के मऊ महेश गांव निवासी अनिल की 7 जनवरी को जिला अस्पताल में ऑपरेशन से बेटी हुई थी. वह अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं शुक्रवार शाम अनिल निगोही थाना क्षेत्र के अपने मौसेरे साले बब्लू के साथ सेहरामऊ दक्षिणी के गांव चंदापुर स्थित अपनी बहन के घर गए थे. वहां से देर रात खाना लेकर दोनों अस्पताल आ रहे थे, उसी दौरान थाना आरसी मिशन क्षेत्र के महुआ पुर गांव के पास एक्सीडेंट हो गया.