शाहजहांपुर: जनपद में बुधवार को एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतकों मे से एक की पहचान हो पाई है, वहीं दूसरे मृतक की पहचान के लिए पुलिस शिनाख्त में जुटी है.
जानिए पूरा मामला
शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात शाहजहांपुर रोड पर तुलाराम बाबा स्थान के पास शाहजहांपुर की ओर से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने पुवायां की तरफ से जा रहे बाइक सवार को आमने सामने की टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव की शिनाख्त करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
इसे भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: सड़क दुर्घटना में 3 घायल, 1 की मौत
घटना में एक मृत युवक की पहचान जनपद लखीमपुर के पोस्ट महमूदपुर के सोहट गांव निवासी सत्यपाल मौर्य पुत्र कालीचरण के रूप में हुई है. वहीं दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और दूसरे मृतक की शिनाख्त में पुलिस जुटी है.